
22 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का लोकार्पण, एडीआरएम ने किया निरीक्षण
19 मई 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत
शाजापुर। अमृत भारत योजना के तहत शाजापुर रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य किए गए हैं। इन विकास कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 में को वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसे लेकर रेलवे स्टेशन पर तैयारी की जा रही है। सोमवार को भोपाल मंडल की एडीआरएम रश्मि दिवाकर ने रेलवे स्टेशन पर किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर किए गए कार्यों के बारे में मीडिया को जानकारी दी। बताया कि इन विकास कार्यों से किस तरह स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही आगे और भी क्या कार्य किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले विकास कार्यों का 90% कार्य पूर्ण हो गया है। अब सिर्फ 10% कार्य होना शेष है।