
युवा उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए हरसंभव मदद: विधायक सचिन बिरला
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / क्षेत्र के नव उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने हेतु जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र द्वारा बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र के लगभग 250 युवा उद्यमियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सचिन बिरला ने कहा कि प्रदेश की डॉ.मोहन यादव सरकार सूक्ष्म,लघु और मध्यम श्रेणी के उद्योग स्थापना हेतु युवाओं को हरसंभव मदद प्रदान कर रही है। बड़वाह औद्योगिक क्षेत्र और सनावद स्थित नवनिर्मित फूड क्लस्टर में युवाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए शासन की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नव उद्यमियों की तकनीकी,वित्तीय,
निर्माण और विपणन संबंधी सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। ताकि क्षेत्र में आसानी से उद्योगों की स्थापना हो सके और रोजगार के अधिकाधिक अवसर उत्पन्न हो सकें। बड़वाह नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने उद्योगों की स्थापना के लिए युवाओं को आगे आने का आव्हान किया। बड़वाह नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने सुझाव दिया कि बड़वाह स्थित एनकॉप्स के भवन में इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्यरत युवाओं को स्थान दिया जाए।
सांसद प्रतिनिधि श्याम माहेश्वरी ने कहा कि सनावद के फूड क्लस्टर में उद्योग स्थापना हेतु युवा आगे आएं और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्योग स्थापित करें। आरंभ में समाजसेवी तरुण धनोते ने स्वागत भाषण दिया। मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स के विश्वनाथ कदम ने औद्योगिक विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक धनंजय शुक्ला ने उद्यमियों को सरकार की उद्योग नीतियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चैंबर्स ऑफ कॉमर्स सनावद के अध्यक्ष रमेश जोशी,उपाध्यक्ष नरेंद्रसिंह पंवार,सचिव दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष चैतन्य बंसल और जाकिर हुसैन अमी ने विधायक को ज्ञापन सौंप कर सनावद में नवनिर्मित फूड क्लस्टर में स्थानीय नव उद्यमियों को भूमि आवंटन हेतु विशेष प्रावधान करने की मांग की।
इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर,अरविंद बिर्ला सहित बड़ी संख्या में सनावद,बड़वाह के उद्योगपति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुदर्शन दुबे ने किया।