
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
लखनऊ संवाददाता अमित चावला
लखनऊ . यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने गोमतीनगर विस्तार स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में कासा कैम्प एवं लोन मेला का आयोजन किया गया साथ ही मैक्स हॉस्पिटल एवं सन आई हॉस्पिटल के साथ मिलकर स्वास्थ्य संबंधी जाँच शिविर का आयोजन किया, जिसमें बीपी ,शुगर, नेत्र परीक्षण एवं अन्य जांचें निशुल्क करायी गयी और आधार केंद्र द्वारा संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया.
कैंप में यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख लखनऊ श्री राजेश कुमार एवं क्षेत्र प्रमुख मार्कण्डेय यादव , सहायक महाप्रबंधक राज कुमार यादव,उप क्षेत्र प्रमुख विजय द्विवेदी, विकास कुमार, सीबीसी प्रमुख अनुज आनंद, एवं बैंक के अन्य अधिकारी मौजूद रहे I
सोसाइटी के अध्यक्ष अभिलाष भट्ट, दुर्गेश शुक्ला तथा अन्य सभी लोगों ने कैंप का लाभ उठाया.
सोसायटी में मौजूद लोगों को शाखा प्रमुख गोमतीनगर विस्तार वीरेंद्र कुमार एवं बैंक की मार्केटिंग टीम द्वारा विभिन्न बैंकिंग सेवाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।