
विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की लगाई गुहार
बस्ती में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली. धमकी मिलने के बाद अखिलेश सिंह ने शिकायत पुलिस में दर्ज कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.
विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की लगाई गुहार
विश्व हिंदू महासंघ, जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह
बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. शिकायत के अनुसार, यह धमकी शाहबाज खान नामक एक आईडी से आई है. धमकी देने वाले ने खुद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया है.
यह धमकी अखिलेश सिंह द्वारा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक पोस्ट साझा करने के बाद आई है. धमकी में अखिलेश सिंह को भारत को पाकिस्तान बनाने और उनके घर में घुसकर मारने की बात कही गई है.इस गंभीर मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को पूरी घटना की जानकारी दी और सुरक्षा की गुहार लगाई है.
अखिलेश सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
अखिलेश सिंह ने बताया कि वे पहलगाम की आतंकी घटना पर अपनी राय व्यक्त कर रहे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक शख्स ने धमकी दी. उसने खुद को आईएसआई एजेंट बताया और उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद वे तुरंत एसपी साहब को इसकी शिकायत की है और उनसे कार्रवाई की मांग की है