
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
विगत तीन वर्ष का न्यायालीन ,व्यवहारिक न्यायवादी, आदर्शवादी, रहा सुश्री पूर्वी तिवारी न्यायाधीश महोदया का कार्यकाल*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/न्यायधीश सु श्री पूर्वी तिवारी के स्थानांतरण पर स्मृति छाया चित्र भेंट किया न्यायालय खंड पीठ सदस्य रविन्द्र अंबिया द्वारा श्री मान न्यायधीश पूर्वी तिवारी जी का कार्यकाल व्यवहारिक न्यायवादी आदर्शवादी रहा हे श्री मान जी ने लोक अदालत में सर्वाधिक राजीनामे किए एवं बिछड़े दंपतियों को मिलाया भी हे आपसी समझौते भी किए कई विधिक शिविरों में कानूनी विशेष जागरूकता अभियान शिविर लगाए ताकि आम जन को कानूनी जानकारी हो आज सनावद न्यायालय से श्री मान जी का स्थानांतरण हो रहा हे श्री मान अपर सत्र न्यायाधीश महोदय श्री मोहम्मद असलम दहलवी साहब ने कहा कि न्यायालय हम सदैव स्मरण में रखेंगे पूर्वी तिवारी जी को आप उच्च पद पर आसीन होएवं आपके उज्वल भविष्य की कामना करते हे