
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत
शाजापुर जिले के पतोली नाके पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक विद्युतकर्मी की मौत हो गई। आउटसोर्स कर्मी संदीप यादव को विद्युत खराब होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और विद्युत खराबी ठीक कर रहे थे। तभी अचानक बिजली की चपेट में आने से संदीप यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की जांच कर रही है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना कैसे हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
संदीप यादव की मौत के बाद उनके परिवार को ने न्याय की गुहार लगाई है।।