
वाराणसी गोदोलिया गिरजाघर पर वंदना सिल्क ने अपना 51 वी वर्षगांठ मनाया
सावंदाता विवेक सिनहा
भारत सवांद न्यूज़
वाराणसी उत्तरप्रदेश
वाराणसी!वंदना सिल्क परिवार ने अपना 51 वी वर्षगांठ मनाया! इस उपलक्ष में 20 अप्रैल 2025 रविवार को अपने प्रतिष्ठान में सुबह 11:बजे एक थैंक्स गिविंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें शहर के सभी गनमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जालान ग्रुप के श्री केशव जालान जी एवं विशिष्ट अतिथि यूको बैंक के मैनेजर श्री अविनाश पांडे जी ने दी प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन वंदना परिवार के कन्हैया लोहिया ने सभी अतिथियों और मुख्य अतिथि का स्वागत किया! श्री कन्हैया लोहिया ने स्वर्गीय श्री मंगल चाँद लोहिया जी द्वारा 51 वर्ष पूर्व वंदना परिवार की स्थापना और 51 वर्ष के सफर पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम की समाप्ति पर श्री राजेश जोगाई एवं श्री श्याम जोगाई ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया और पूरे प्रतिष्ठान का भ्रमण कराकर विभिन्न जानकारियां दी