
उज्जैन सिंहस्थ के पहले सनावद से महू तक ब्रॉडगेज का कार्य पूर्ण करने की मांग पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
सनावद विकास संघर्ष समिति सदस्यों ने की भेंट
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद- उज्जैन सिंहस्थ-2028 के पहले सनावद से महू तक 52 किमी लंबी रेल लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तन किया जाए। साथ ही सनावद से खंडवा तक चलाई जा रही मेमो ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाएं और रेल किराया कम किया जाए।
यह मांगें सनावद विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक मिश्रा के समक्ष रखीं और रेलमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। महाप्रबंधक मिश्रा ने गत सोमवार को नर्मदा नदी पर निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के कार्य का निरीक्षण किया।प्रतिनिधिमंडल ने निरीक्षण के दौरान डीआरएम रतलाम अश्विनी कुमार को निमाड़ क्षेत्र की रेल संबंधी जरूरतों और समस्याओं से अवगत किया और रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रेलवे के मुख्य कार्यकारी अभियंता विपिन गुप्ता भी उपस्थित थे। समिति के डॉ.राजेंद्र पलोड़ एवं जाकिर हुसैन अमि ने बताया कि ब्रॉडगेज परिवर्तन का कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है। इस कारण उज्जैन सिंहस्थ के पूर्व मार्च 2027 तक सनावद से महू तक ब्रॉडगेज कन्वर्शन का लक्ष्य प्राप्त करना अत्यंत कठिन प्रतीत हो रहा है। नर्मदा ब्रिज के भी 14 में से मात्र 4 पिलर अभी तक बनाए जा सके हैं और 10 पिलर बनना बाकी है। इसके अलावा ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन के सीआरएस को भी 1 वर्ष से अधिक समय बीत गया है। लेकिन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक आवागमन हेतु रेल सुविधा भी नहीं मिल सकी है। रेलवे महाप्रबंधक ने बताया कि ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन तक कनेक्टिविटी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगी एवं सनावद-खंडवा मेमो ट्रेन के फेरे भी बढ़ेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे महाप्रबंधक को सनावद नगर के पुनासा रोड स्थित रेलवे गेट पर ट्रेनों के आवागमन के दौरान लगने वाले लंबे चक्का जाम की समस्या से अवगत किया। प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि नगर के ट्रेंचिंग ग्राउंड से एक सबवे बनाया जाए। महाप्रबंधक ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना चाहिए। रेलवे महाप्रबंधक ने सबवे निर्माण हेतु परीक्षण के निर्देश रेल अधिकारियों को दिए। रेलवे महाप्रबंधक ने नर्मदा ब्रिज के सामने नवनिर्मित रेलवे विश्राम भवन का उद्घाटन किया और भवन परिसर में पर्यावरण संरक्षण हेतु अनेक पौधे रोपित किए। इस दौरान रेलवे महाप्रबंधक ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। तथा समय सीमा में रेलवे परियोजनाएं पूर्ण हो इस हेतु आशीर्वाद मांगा।प्रतिनिधिमंडल में लक्ष्मीकांत राठी,ओमप्रकाश बंसल,राकेश गहलोत,विनय मंडलोई,महेश शर्मा,अजय बंसल,बंटी सोलंकी, तेजेंदरपालसिंह कपूर भूपेंद्र चतुर्वेदी आदि शामिल थे।