
Uncategorized
ठूंस-ठूंसकर भरे थे मवेशी, महाराष्ट्र ले जाने की थी तैयारी – मुखबिर की सूचना पर उकावता पुलिस ने छुड़ाए मवेशी
15 अप्रैल 25
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शाजापुर। उकावता पुलिस ने मवेशियों से भरे एक आयशर वाहन को जब्त किया है। जिसमें 12 केड़ों को ठूूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह उकावता पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आयशर वाहन (एमपी13 जीए-5116) में मवेशियों को महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर तैयारी कर ली। जैसे ही मुखबिर द्वारा बताया गया वाहन आता दिखाई दिया उसे पुलिस ने रोक लिया। जब पुलिस ने वाहन की चैकिंग की तो उसमें 12 केड़ों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था, जिन्हें पुलिस ने बाहर निकाला और वाहन को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी विक्रम पिता बालाराम चौहान निवासी महू के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।