थाना ओरछा रोड पुलिस ने झांसी खजुराहो फोरलेन हाईवे में लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा
घटना को अंजाम देने वाले ₹5000 के इनामी 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूटी गई संपत्ति, घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार एवं वाहन जप्त
विगत दिवस रात्रि में झांसी खजुराहो फोर लेन हाईवे केड़ी ब्रिज के आगे फरियादी एवं उसके साथियों जो मोटरसाइकिल से जा रहे थे, को रास्ते में रोक कर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात 6 आरोपियों द्वारा अवैध हथियार कट्टा लगाकर मारपीट, लूट संबंधी सूचना पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए एक्शन में आई। आसपास के थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई। रिपोर्ट पर थाना ओरछा रोड में भारतीय न्याय संहिता के तहत लूट सहित समुचित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया, थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत पन्ना नाके अस्थाई स्टॉपर पॉइंट पर आरोपियों को रोका गया।
घटना में सम्मिलित 6 आरोपियों
1. रवि अहिरवार पिता कृपाल अहिरवार निवासी ग्राम थरा थाना कोतवाली छतरपुर
2. दीपक तिवारी पिता देवेंद्र तिवारी निवासी शारदा नगर कॉलोनी छतरपुर थाना ओरछा रोड
3. करण अहिरवार पिता ज्ञानी अहिरवार निवासी नारायणपुरा रोड छतरपुर
4. राहुल साहू पिता गोविंद दास साहू निवासी अमर गार्डन के पास नारायणपुर रोड छतरपुर
5. शिवा अहिरवार पिता जगदीश अहिरवार निवासी नारायणपुरा रोड छतरपुर
6. रवि कुशवाहा पिता कमलेश कुशवाहा निवासी नारायणपुरा
को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से लूट की गई संपत्ति नगद राशि, आभूषण एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल अपाचे, एचएफ डीलक्स, प्रयुक्त अवैध हथियार 315 बोर देसी कट्टा बरामद किया गया।
विधिवत कार्यवाही व विवेचना कार्यवाही जारी है।
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर ₹5000 के इनाम हेतु उद्घोषणा की है।*
उक्त त्वरित कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक बाल्मीक चौबे, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक बलवीर सिंह यादव, थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक दीपक यादव, सहायक उपनिरीक्षक गोकुल सिंह, शिशुपाल, सुरेश कुमार, प्रधान आरक्षक महेंद्र यादव, तरुण विश्वकर्मा, राहुल पटेरिया, राजेश, राकेश, दाताराम, आरक्षक गुलाब खान, भगवानदास, सत्यम, विकास एवं नगर के सभी थानों के चीता मोबाइल, आकस्मिक पुलिस सेवा डायल हंड्रेड टीम, पुलिस कंट्रोल रूम टीम की मुख्य भूमिका रही।