Uncategorized

थाना लवकुशनगर पुलिस ने ज्वेलरी की दुकान में चोरी के मुख्य आरोपी ₹10000 के इनामी लल्ला राजपूत को किया गिरफ्तार, 15 लाख के सोने के आभूषण जप्त

6 अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर ढाई किलो से अधिक कीमत करीब सवा दो करोड रुपए सोने के आभूषण किये बरामद चोरी का मुख्य आरोपी अनिल उर्फ लल्ला राजपूत चोरी, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, विस्फोटक एक्ट जैसे 15 अपराधों में लिप्त

थाना लवकुशनगर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा की एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना की संपत्ति की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर  अगम जैन द्वारा पुलिस टीम गठित कर अपराध के जल्द खुलासे हेतु संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹10000 इनाम की उद्घोषणा की थी, निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना, विक्रय, क्रय में संलिप्त 5 आरोपियों

1. शिवपाल राजपूत पिता रामलाल राजपूत निवासी बहेपुर राठ

2. सागर सोनी पिता हरीबाबू सोनी निवासी राठ

3. हिमांशु सोनी उर्फ आकाश सोनी पिता बद्री प्रसाद सोनी निवासी राठ

4. सुनील सोनी उर्फ सोनू सोनी पिता गयाप्रसाद सोनी निवासी राठ

5. मुकेश राजपूत पिता डूंगर सिंह राजपूत निवासी ग्राम मचेहरी थाना कोतवाली राठ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश

को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।
बरामद संपत्ति- आरोपियों के पास से सोने के विभिन्न प्रकार के आभूषण हार जंजीर, चूड़ी, मंगलसूत्र इत्यादि कुल वजन लगभग 2 किलो 400 ग्राम जप्त किया जा चुका था।
उक्त चोरी के प्रकरण का मुख्य आरोपी सहित अन्य की तलाश की जा रही है।
*पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के मुख्य आरोपी ₹10000 के इनामी अनिल उर्फ लल्ला राजपूत पिता मैयादीन राजपूत निवासी ग्राम कुर्रा थाना राठ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से डेढ़ सौ ग्राम कीमत करीब 15 लाख रुपये सोने के आभूषण बरामद किए गए।* चोरी का मुख्य आरोपी अनिल उर्फ लल्ला राजपूत चोरी, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, विस्फोटक एक्ट जैसे 15 अपराधों में लिप्त है। अन्य आरोपी उमेश राजपूत की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुशनगर  नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. परसराम डाबर, उप निरीक्षक धर्मेंद्र रोहित, उप निरीक्षक राजेंद्र जाटव, उप निरीक्षक सुरेंद्र मरकाम, सहायक उप निरीक्षक सोहन सैयाम, प्रधान आरक्षक अनीस अहमद, बुद्ध सिंह, आरक्षक रमाकांत तिवारी, उमेश वर्मा, देव सिंह, सूरज शर्मा, मोनू साहू, चंदन सिंह, अमित चंदेल, शैलेंद्र गर्ग की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!