छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार: आम जनता की समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रभावी पहल

जिला जनसंपर्क कार्यालय कोण्डागांव

समाचार

सुशासन तिहार: आम जनता की समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रभावी पहल

प्रथम चरण में नागरिकों से प्राप्त किए गए आवेदन

दूसरे चरण में किया जाएगा मांगों एवं शिकायतों का निराकरण

कोंडागांव, 11 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण, विकास कार्यों को गति प्रदान करने तथा शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘सुशासन तिहार’ का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले के आम नागरिकों से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें आम नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं बताई।

इस दौरान जिले के दूरस्थ ग्राम बयानार में भी शिविर का आयोजन किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन समाधान पेटी में डाले। गांव की सविता नेताम ने सीमांकन हेतु आवेदन किया, वहीं पंचु कुलदीप ने भूमि समतलीकरण की मांग रखी। इसी प्रकार श्रीमती मनई बाई, लखुदास, जयदास और कन्नुदास मानिकपुरी ने वन अधिकार पत्र की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न गांवों से शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, बोर खनन, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन, पशुपालन हेतु शेड निर्माण, पेंशन आदि से संबंधित अनेक आवेदन प्राप्त हुए। राज्य शासन की यह पहल आम नागरिकों को उनकी समस्याएं सीधे शासन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम साबित हो रही है, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि आयोजित “सुशासन तिहार-2025” का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए गए, वहीं दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

*क्रमांक -282/देवेन्द्र*

*(फोटो संलग्न)जिला जनसंपर्क कार्यालय कोण्डागांव
समाचार
सुशासन तिहार: आम जनता की समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रभावी पहल
प्रथम चरण में नागरिकों से प्राप्त किए गए आवेदन
दूसरे चरण में किया जाएगा मांगों एवं शिकायतों का निराकरण
कोंडागांव, 11 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण, विकास कार्यों को गति प्रदान करने तथा शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘सुशासन तिहार’ का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले के आम नागरिकों से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें आम नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं बताई।
इस दौरान जिले के दूरस्थ ग्राम बयानार में भी शिविर का आयोजन किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन समाधान पेटी में डाले। गांव की सविता नेताम ने सीमांकन हेतु आवेदन किया, वहीं पंचु कुलदीप ने भूमि समतलीकरण की मांग रखी। इसी प्रकार श्रीमती मनई बाई, लखुदास, जयदास और कन्नुदास मानिकपुरी ने वन अधिकार पत्र की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न गांवों से शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, बोर खनन, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन, पशुपालन हेतु शेड निर्माण, पेंशन आदि से संबंधित अनेक आवेदन प्राप्त हुए। राज्य शासन की यह पहल आम नागरिकों को उनकी समस्याएं सीधे शासन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम साबित हो रही है, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि आयोजित “सुशासन तिहार-2025” का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए गए, वहीं दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Mohammad Akram

एमडी अकरम भारत संवाद न्यूज़ के बस्तर संभाग के इंचार्ज हैं. एमडी अकरम वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं. एमडी अकरम पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!