
श्री रेवा गुर्जर कालेज में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/श्री रेवा गुर्जर महाविद्यालय सनावद में दिनांक 07/04/2025, सोमवार को celebration of international year of quantum science and technology विषय पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ चंद्रमौली जोशी ( चेयरमैन,RSTF India) को आमंत्रित किया गया, डॉ. जोशी ने quantum science पर विद्यार्थियों व शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय समिती अध्यक्ष श्री राकेश पटेल, सचिव श्री ओमप्रकाश जी पाटिल, समिती सदस्य श्री नंदलाल जी छापरिया , प्राचार्य डॉ अनुराग गीते, डॉ राजेश दीक्षित, डायरेक्टर श्रीमती मीनाक्षी भावसार व समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे । मंच का संचालन डॉ रितेश डोंगरे ने किया, विषय विशेषज्ञ का परिचय डॉ. श्वेता पंचोलिया ने दिया व आभार श्रीमती दीप्ति शर्मा ने किया।