
शाजापुर पुलिस की सघन कांबिग गश्त करवाई कई वारंटी तामील बदमाशो की धरपकड़
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शाजापुर 20.04.2025 की मध्य रात्रि को पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी एस बघेल के नेतृत्व में गत रात्रि शाजापुर जिले में समस्त थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस सघन कार्रवाई के अंतर्गत जिलेभर में पुलिस टीमों द्वारा संगठित रूप से कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कई महत्वपूर्ण कार्यवाहियां की गईं।
अभियान के अंतर्गत निम्नानुसार कार्रवाई की गई:
20 स्थाई वारंट* तामिल किए गए
94 गिरफ्तारी वारंट तामिल किए ग
04जमानती वारंट* निष्पादित किए गए 94 निगरानी बदमाशों* की सघन जांच की गई 10 जिला बदर आरोपियों* की उपस्थिति का सत्यापन किया गया75 गुंडा बदमाशों* को चेक किया गया 1 सजायाफ्ता आरोपी* को गिरफ्तार किया गया यह अभियान जिले में कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया गया, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में भय का वातावरण निर्मित हुआ।पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।