
शाजापुर पहुंचे बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष – बाल संरक्षण पर की चर्चा, कंचन वेल्फेयर सोसायटी के कार्यो की भी की सराहना
21 अप्रैल 25
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शाजापुर। बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) द्रविंद्र मोरै रविवार को शाजापुर पहुंचे जहां उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति तथा किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की। इसके बाद वे कंचन वेल्फेयर सोसायटी के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
आदर्श नवीन नगर स्थित कंचन वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी के कार्यालय पर श्री मौरे का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। संस्था की ओर से नवीन वर्मा द्वारा मंत्री श्री मोरे को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मंत्री ने संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए संस्था को भविष्य में और बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दीं। श्री वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा जिले में पिछले कई वर्षों से शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल अधिकार, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है। संस्था द्वारा समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर, शिक्षा सहायता कार्यक्रम, बाल संरक्षण जागरूकता अभियान, और ग्रामीण क्षेत्रों में विकासोन्मुखी गतिविधियां संचालित की जाती हैं। विशेष रूप से कमजोर वर्गों और जरूरतमंद बच्चों के हित में किए जा रहे कार्यों के लिए संस्था की व्यापक सराहना होती रही है। इस अवसर पर ताराचंद वर्मा, सविता चौहान, बाबूलाल अंबोदिया, मुकेश धनगर, विक्रम तंवर, चंदर सेन, सुमित शर्मा, अर्जुनसिंह तोमर,यशस्वी वर्मा आदि उपस्थित थे।