
Uncategorized
शाजापुर में मां राजराजेश्वरी माता मंदिर पुलिया के पास शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ
11 अप्रैल 25
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत
शाजापुर में मां राजराजेश्वरी माता मंदिर पुलिया के पास शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। दोपहर 1:30 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिया के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया। यातायात पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। अस्पताल चौकी के एसआई बाबूलाल डाबी ने दोपहर 2 बजे घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों में गांव रणतभंवर के अनिल पाटीदार और राजेंद्र परिहार को पैर में चोट आई है।इसके अलावा पानी सप्लाई करने वाले युवक अजय चौधरी के भी पैर में चोट लगी है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि घायलों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।