
Uncategorized
शाजापुर 7/4/25
विधायक ने किया सीसी रोड का भूमि पूजन - रहवासियों को मिलेगी सुविधा, जल्द शुरू होगा काम
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शाजापुर। जिले के ग्राम बेरछा में रविवार को विधायक अरूण भीमावद ने नाकोड़ा धाम से मुख्य मार्ग तक बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया। जिसका निर्माण जल्द ही शुरू होगा और रहवासियों को सुविधा मिलेगी।
दरअसल लंबे समय से लोगों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी। इसे लेकर रहवासियों ने विधायक अरूण भीमावद से भी चर्चा कर सीसी रोड हेतु निवेदन किया था। जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने इसी स्वीकृत करवाया। वहीं रविवार को राम नवमी के शुभ अवसर पर सीसी रोड का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में बेरछा भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर, जुगल नाहर, महामंत्री दिलीप चौधरी, सरपंच जीपी नाहर, ललित जैन, राजेश नाहर, मनोज जैन नवरात्र परिवार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन, सुरेश जैन, किशोर जैन, संतोष जैन, संजय जैन आदि उपस्थित थे।