
सिवनी / कलेक्टर जिले के विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त हुए 21 शासकीय सेवकों को पेंशन पेमेन्ट आर्डर (पी.पी.ओ.) का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप, जिला कोषालय अधिकारी, अति. जिला पेंशन अधिकारी, सहायक पेंशन अधिकारी श्री धनेन्द्र कुमार उईके सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा पीपीओ वितरण कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के शासकीय सेवा के दौरान किये गये कार्यों की सराहना करते सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पौधे भेंट कर उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
➡️ इन्हें किया गया पीपीओ का वितरण-
सहायक ग्रेड-3 श्री गनाराम धुर्वे, भृत्य श्री गौरीशंकर ठाकरे, सहायक शिक्षक श्री पेशराम भलावी, प्रधान पाठक श्री केशव राव गोपाले, प्रभारी नायब तहसीलदार श्री प्रमोद कुमार उपगडे, सहायक शिक्षक श्री नरेन्द्र कुमार राजनेगी, प्रधान आरक्षक श्री नंदुसिंह राकेश्वरी, पोल्टी व्हेक्सीनेटर श्री नारायण प्रसाद सोनी, प्राथमिक शिक्षक श्री गुलाम रब्बानी अंसारी, सहायक उपनिरीक्षक श्री डील सिंह भलावी, श्री ओमप्रकाश धोलपुरी, श्री कबीरदास अहरवाल, श्री हंसराज दुबे, भृत्य श्री शंकर लाल प्रजापति, वाटरमेन श्रीमति प्रभा टेकाम, सहायक शिक्षक श्री मोतीलाल मरकाम, सहायक शिक्षक श्री रघुवीर सिंह मालवीय, शीघ्र लेखक श्री यमुना प्रसाद यादव, सहायक शिक्षक श्री सुमत लाल कुमरे, कम्पाउंडर श्री वंशगोपाल वर्मा, डाक रनर श्री राजकुमार मरावी उर्फ विनेंद्र, प्रधान आरक्षक श्री रघुराज नागोतिया, व्याख्याता श्री भेजनलाल रहांगडाले को पीपीओ का वितरण किया गया