
सीएम हेल्प लाइन में डी ग्रेडिंग वाले 24 अधिकारियों के वेतन आहरण पर लगी रोक
सुशील चौहान
सुशील चौहान ब्यूरो चीफ सिवनी / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री संस्कृति जैन द्वारा समय-सीमा सह अंर्तविभागीय समन्वय समीक्षा बैठक में दिये गऐ निर्देशों के परिपालन में अपर कलेक्टर श्री सी एल चिनाप द्वारा सी एम हेल्प लाइन की माह मार्च 2025 की प्राप्त ग्रेडिंग में डी ग्रेडिंग विभिन्न विभागों के 24 अधिकारियों का माह अप्रैल 2025 पेड इन मई 2025 के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश जारी किये गए हैं।जिसमें उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग सिवनी के श्री संतोष कुमार बघेल, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के श्री संजय कुमार तिवारी, कृषि उपज मंडी के श्री टी एस मर्सकोले, खनिज साधन विभाग के श्रीवंती परते, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के श्री ए. के. डेकाटे, गृह विभाग के अंनती मर्सकोल, जल संसाधन विभाग के श्री वि. के. उइके एवं श्री व्ही. पी. चौधरी, गृह निर्माण मंडल की सुश्री मनोरमा सिंह, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग की श्रीमती संध्या कुमार, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं श्रम विभाग के श्री राकेश दुबे, कलेक्ट्रेट शाखा के श्री संजय कोकने, लोक निर्माण विभाग की पूनम तुरकर, लोक स्वास्थ्य विभाग के डॉ. आर.जे.प्रसाद, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डॉ. विनोद कुमार नावकर, मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित विभाग के श्री अभिषेक प्रधान, वन विभाग के श्री अशुतोष चंद्रवंशी एवं श्री दानसी उइके, समग्र आईडी की गैर तकनीकी समस्या एवं श्रम विभाग के श्री वेदप्रकाश पुरी गोस्वामी, श्रमविभाग सिवनी ग्रामीण की रेखा देशमुख एवं श्री अतुल वैद्य, सामान्य प्रशासन विभाग के श्री बिसन सिंह एवं लोक शिक्षण विभाग के श्री महेन्द्र सिंह सैयाम की तथा राज्य शिक्षा केन्द्र के श्रीराम पटले का वेतन रोकने के आदेश जारी किये गए हैं।