
Uncategorized
संवाददाता दिव्यांक महेश्वरी
मसर्रत अली बने भारतीय किसान यूनियन स्वराज के जिला मीडिया प्रभारी
सहसवान बदायूं भारतीय किसान यूनियन स्वराज की एक मीटिंग तहसील अध्यक्ष शकील मलिक के आवास पर संपन्न हुई जिसमें प्रांतीय निर्देश पर जिला अध्यक्ष इंतजार अली द्वारा सहसवान निवासी मसर्रत अली को हार्दिक किसान यूनियन स्वराज में जिला मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया है नवनियुक्त जिला मीडिया प्रभारी से उम्मीद लगाई है कि वह अपने पद पर रहते हुए संगठन के हित में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे संघर्ष करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे तहसील अध्यक्ष शकील मलिक ने कहा कि मसर्रत अली के मीडिया प्रभारी बनने से संगठन को एक नई ताकत मिली है अब नगर बा जनपद घर में संगठन और मजबूत होगा
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के सदस्य शहादत अली, सुभान खान, जिला प्रमुख महासचिव मजाहिर अली , हसरत अली, कमल मियां, सहित मौजूद रहे