पंचायत सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, आवास योजना की किस्त के बदले मांगी थी घूस, लोकायुक्त ने की कार्रवाई मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला जिले के वन ग्राम डुंगरिया ग्राम पंचायत ख़ुक्सर का है। जहां पंचायत सचिव संतोष कुमार झारिया ने आवेदक खिलोन सिंह से प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त भुगतान के एवज में 7 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। आवेदक द्वारा इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की गई थी। शिकायत का सत्यापन कराने के बाद आज 11 अप्रैल शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने ग्राम पंचायत सचिव को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के तहत कार्रवाई की है। इस कार्यवाही में इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल शामिल रहा।