Uncategorized

रामनवमी पर श्री राम रथ शोभायात्रा धूमधाम से निकली, भक्तों ने लगाया जय श्रीराम का जयकारा

भारत संवाद से दिलीप कुमार मरावी की रिपोर्ट

जयसिंहनगर में श्रीराम शोभायात्रा निकालकर रामभक्ति प्रस्तुत की गई। इस दौरान भगवा झंडा लेकर भक्तों ने जय श्रीराम का उद्घोष किया। यात्रा में झांकियों को भी शामिल किया गया जो आकर्षण का केंद्र बनी।

रामनवमी के पावन पर्व पर श्रीराम रथ शोभायात्रा बडे धूमधाम से निकली । जयसिंहनगर के बंधा बाजार स्थित हनुमान मंदिर से विधिवत राम लक्षम एवं माता जानकी की पूजा अर्चना के बाद यात्रा प्रारम्भ होकर दुर्गा मंदिर बस स्टैंड होते हुए फूलमती मंदिर तक रविवार की साम रथों पर सवार होकर राम, लक्ष्मण, सीता , भरत, शत्रुघ्न जामवंत तथा हनुमानजी शोभायात्रा में चल रहे थे। साथ ही नगर एवं गांव से आए सैकड़ों लोग अपने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम का उदघोष करते हुए चल.रहे थे।

शोभा यात्रा जयसिंहनगर के बंधा बाजार स्थित हनुमान मंदिर से दुर्गा मंदिर बस स्टैंड होते हुए फूलमती मंदिर तक चलकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के समापन पश्चात फुलमती आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार साथी दिनेश पयासी एवं दीपक पयासी के द्वारा हर साल की भाँति इस बार भी किया गया शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रसासन ने कमान संभाली । इस दौरान यात्रा में शामिल झाकियां जनता के आकर्षण का केंद्र बनी और हर कोई राममय होता हुआ दिखाई दिया।
नगर के इस भव्य शोभा यात्रा के आयोजक बृजेंद्र पांडेय लाला भैया अध्यक्ष व्यापारी संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड जयसिंहनगर रहा l

इन्होने बड़ाई शोभा

बृजेन्द्र पाण्डेय लाला, अध्यक्ष अध्यक्ष व्यापारी संघ, सुरेंद्र शुक्ला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, जयश्री कचेर भाजपा मंडल अध्यक्ष ,वेद प्रकाश द्विवेदी प्रखण्ड मंत्री ,
धनंजय शर्मा उपध्यक्ष, रामनारायण पांडेय पूर्व मंडल अध्यक्ष ,वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप पयासी, रामनिवास तिवारी,देवा पयासी ,भाजपा नेता , रावेन्द्र शर्मा संसद प्रतिनिधि, रवि तिवारी,राकेश गुप्ता, सीतेंद्र पयासी ,विकास द्विवेदी, पिंकू मिश्रा, राजेंद्र शुक्ला सेवा प्रमुख, विजय शुक्ला बजरंगदल संयोजक,मुकेश गौतम,
विपिन उपाध्याय,रत्नेश पयासी,राहुल मिश्रा,चंदू दुबे,संचय नामदेव,देवेन्द्र गुप्ता,सहित सैकडो की तादात में भक्त उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!