
रामनवमी पर भव्य आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला सम्मिलित फ्लैग मार्च
पुलिस अधीक्षक के साथ समस्त विभागीय अधिकारी हुए शामिल
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/रामनवमी के उपलक्ष्य नगर मे भव्य शोभायात्रा के आयोजन के संबंध मे पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निदेशन मे थाना परिसर सनावद से फ्लैग मार्च निकाला गया।जिसमें पुलिस बल के साथ नगर प्रशासन.वन विभाग.राजस्व विभाग.मंडी प्रशासन.कोतवाल.नगर सुरक्षा समिति.पुलिस मित्र. के सदस्यों ने नगर के प्रमुख मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा करते हुए अंत में थाना परिसर पहुँच कर फ्लैग मार्च को विराम दिया गया
जहाँ पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने समस्त विभागीय अधिकारियों पुलिस बल और नगर सुरक्षा समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि कल होने वाले आयोजन को लेकर सजग और सतर्क रहें नगर मे भव्य शोभायात्रा का आयोजन होता है इस बात विशेष ध्यान रखे
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से चर्चा के दोरान बताया कि भव्य शोभायात्रा को देखते हुऐ हमारे द्वारा कुछ संवेदनशील क्षेत्रों मे बैरिकेड्स भी लगायें गये शोभायात्रा मे ड्रोन की मदद से नजर रखी जायेगी
इस फ्लैग मार्च मे पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल,अनुविभागीय अधिकारी अर्चना रावत, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सत्यनारायण दर्रों,तहसीलदार मुकेश मचार,थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर,नगर पालिका सीएमओ राजेन्द्र मिश्रा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।