
रामनवमी के मद्देनज़र नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम।
रिपोर्ट कुलदीप सिंह अरोरा
बड़वाह। रामनवमी पर्व को लेकर नगर में भव्य शोभायात्रा के आयोजन के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देशानुसार थाना परिसर बड़वाह से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मार्च में पुलिस बल के साथ नगर प्रशासन राजस्व विभाग, नगर सुरक्षा समिति, आदि विभागों के अधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित हुए।
फ्लैग मार्च नगर के प्रमुख मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुज़रा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने सभी विभागीय अधिकारियों, पुलिस बल और नगर सुरक्षा समिति को निर्देशित करते हुए सजग और सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर में होने वाले आयोजन में कोई बाधा न आए, इस हेतु विशेष ध्यान दिया जाए।
फ्लैग मार्च में एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल, अनुविभागीय अधिकारी अर्चना रावत, एसडीएम सत्यनारायण दरों, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ एवं पुलिस बल के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मीडिया से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भव्य शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं। साथ ही, 100 के लगभग पुलिस बल तैनात रहेगा, शोभायात्रा की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की सहायता ली जा रही है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।फ्लैग मार्च का समापन थाना परिसर में हुआ,