क्राइमयूपी

पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गिरोह के दो शातिर चोर

चोरी की आठ मोटरसाइकिल समेत एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस हुए बरामद

नितिन दीक्षित, भारत संवाद, इटावा

इटावा: जनपद के थाना बसेरहर में वाहन चोर गिरोह के दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े है. चोरों के पास से विभिन्न जगहों से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई है. पकडे गए दोनों चोर विभिन्न जगहों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. जिन्हें थाना बसरेहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. उक्त दोनों चोरो के पास से एक तमंचा 315 बोर व दो ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुए है.

जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बसगवाँ नहर पुल पर शुक्रवार की सुबह लगभग पौने छह बजे चेकिंग की जा रही थी. तभी दो मोटर साइकिल आती दिखायी दी जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटर साइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया गया. जिस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये दोनों मोटर साइकिलों पर सवार दो अभियुक्तों को रोक कर नाम पता पूछते हुए उनकी तलाशी ली गयी पकडे गये अभियुक्तों ने अपना नाम शिवम पुत्र यदुनाथ निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सैफई तथा दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम ध्रुव उर्फ प्रवीन पुत्र गोरेलाल निवासी ग्राम ढकपुरा थाना भरथना बताया. जब दोनों अभियुक्तों की तलाशी ली गयी तो ध्रुव उर्फ प्रवीन के कब्जे से एक तमंचा व दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुए.

पुलिस द्वारा जब उक्त दोनों मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि यह दोनों चोरी की मोटर साइकिल हैं जिन्हें हम लोगों ने थाना क्षेत्रान्तर्गत बसरेहर एवं थाना कोतवाली से चोरी किया है. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने छह अन्य मोटर साइकिल भी विभिन्न जगहों से चोरी की है जो कि बसगवाँ नहर पुल के पास खण्डहर में छिपी हुई है. अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त मोटर साइकिलों को भी बरामद किया.

बरामद मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में चोरों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने हजारी महादेव मंदिर पर मेले में से चार मोटर साइकिल, थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पुराना बस स्टैण्ड के पास से एक मोटर साइकिल, थाना बसरेहर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खड़कौली से एक मोटर साइकिल चोरी की थी.

गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही अमल में लायी गयी है. उक्त दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज है. उक्त कार्य करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सौरभ सिंह थानाध्यक्ष बसरेहर, उ0नि0 सौरभ राणा, उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह, हे0का0 सत्यपाल सिंह, का0 अनूप कुमार, का0 सुखदेव, का0 अरविन्द कुमार, का0 अवनीश कुमार, का0 विनोद कुमार, का0 संजीत कुमार शामिल रहे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहरनीय कार्य करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु दस हजार रूपए के पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया है.

Nitin Dixit Etawah Bureau Chief

नितिन दीक्षित भारत संवाद न्यूज़ के इटावा जिले के ब्यूरो चीफ हैं. नितिन दीक्षित वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!