
निवर्तमान कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत को दी गई भावपूर्ण विदाई*
जिला कोण्डागांव
*निवर्तमान कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत को दी गई भावपूर्ण विदाई*
कोण्डागांव, 21 अप्रैल 2025/ जिले के निवर्तमान कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर के तौर पर स्थानांतरण होने पर आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। विदाई समारोह में अधिकारियों ने श्री दुदावत के कार्यकाल के दौरान उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर निवर्तमान कलेक्टर श्री दुदावत ने कहा कि कोण्डागांव में अपने 15 माह के कार्यकाल के दौरान उन्हें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का बहुत अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्य का निर्वहन बहुत अच्छे ढंग से कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह टीम भावना के साथ कार्य करते रहें। उन्होंने सभी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान कई कठिन परिस्थितियों में मार्गदर्शन बहुत कारगर रहा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई ने कहा कि उनके नेतृत्व में जिले में शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हुआ। उनके मार्गदर्शन में जिले में कई नवाचार प्रारंभ किए गए, जो जिलेवासियों के लिए लाभकारी साबित हो रहे हैं।
एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने भी कलेक्टर श्री दुदावत के मार्गदर्शन में हुए उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। विदाई समारोह में निवर्तमान कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत को जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश दांडे, सीआरपीएफ के अधिकारीगण सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।