
निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स की नृशंस हत्या, भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
बस्ती: जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टेमा रहमत स्थित संस हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में कार्यरत 24 वर्षीय नर्स ममता चौधरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पहुरा गांव की निवासी थी और राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित उक्त निजी अस्पताल में बतौर नर्स काम कर रही थीं।
घटना की सूचना पाकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेकानन्द मिश्र शनिवार को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पहुरा पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़िता के पिता श्री रामभवन चौधरी सहित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय बताते हुए कहा कि, “यह एक मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली घटना है। परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम हर स्तर पर साथ खड़े हैं।”
भाजपा जिलाध्यक्ष ने मौके पर ही संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
इस अवसर पर भानु प्रकाश मिश्र, अखण्ड प्रताप सिंह, विद्या मणि सिंह, ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार, नीरज प्रजापति, दिव्यांशु दुबे धनन्जय सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।