
छत्तीसगढ़
नारंगी नदी में अवैध रेत खनन पर कार्यवाही*
एमडी अकरम की रिपोर्ट
*जिला कोण्डागांव*
*नारंगी नदी में अवैध रेत खनन पर कार्यवाही*
कोंडागांव, 17 अप्रैल 2025 / खनिज विभाग द्वारा नारंगी नदी के मसोरा क्षेत्र में अवैध रेत खनन के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध रूप से रेत परिवहन करते पाए गए दो न्यू सोल्ड ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। इनमें एक ट्रैक्टर फूलचंद देवांगन, निवासी ग्राम पलारी का महिंद्रा 475 न्यू सोल्ड मॉडल है, जबकि दूसरा ट्रैक्टर राकेश देवांगन निवासी जामकोट कोंडागांव का है। उक्त वाहनों को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई जारी है।