
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शाजापुर के मक्सी थाना क्षेत्र के ग्राम गोलवा के पास गुरुवार सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस 1033 की मदद से तत्काल शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर भर्ती किया गया है। घायल युवक वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि वे अपनी बहन के साथ इंदौर से शाजापुर जिले के सुनेरा जा रहे थे। उनके अनुसार, उनकी दादी का देहांत हो गया था और वे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान ग्राम गोलवा के पास बस और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिससे दोनों को चोटें आईं।दोनों भाई-बहन इंदौर में पढ़ाई करते हैं। जिला अस्पताल में तैनात पुलिस चौकी प्रभारी एस आई बाबूलाल डाबी ने जानकारी दी कि दोनों घायलों को एंबुलेंस 1033 के माध्यम से लाया गया था और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों के बयान के बाद संबंधित थाने को रिपोर्ट भेजी जाएगी और मामले की जांच की जाएगी।