नैनागिरी की आस्था जैन एमपी पीएससी द्वारा चुनी गई सहायक प्राध्यापक
प्रदेश की मेरिट में पाया शानदार पहला स्थान ---गुरुजनों एवं क्षेत्रवासियों से मिल रही बधाईयां
छतरपुर। जिले के प्रख्यात जैन तीर्थक्षेत्र नैनागिरी की मेधावी छात्रा सुश्री आस्था जैन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में आयोजित सहायक प्राध्यापक(सांख्यिकी) की परीक्षा में प्रदेश में शानदार पहला स्थान पाकर चयनित हुई हैं। पढ़ाई में शुरू से ही तेज रही आस्था की इस सफलता पर परिजनों, गुरुजनों,समाजजनों, क्षेत्रवासियों और शिक्षण संस्थाओं ने असीम बधाईयां देते हुए आस्था के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं, बधाइयां दी हैं।
एमसीबीयू के प्रो एसपी जैन ने बताया कि श्री सुमति प्रकाश जैन प्राचार्य नैनागिरी एवं श्रीमती रजनी जैन माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हाई स्कूल मकरोनिया (सागर) की सुपुत्री आस्था जैन ने अपनी प्राथमिक शिक्षा शासकीय माध्यमिक शाला नैनागिरी से की पूरी की है। पूरे विकासखंड में पांचवीं तक प्रथम स्थान पा कर यहां की स्कूली पढ़ाई पूरी और इसके बाद नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की। नवोदय विद्यालय,नौगांव,छतरपुर से कक्षा 6 से 12 की पढ़ाई नवोदय विद्यालय में रहकर की तथा प्रत्येक कक्षा की परीक्षा उच्च प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की है।डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से आस्था ने सांख्यिकी,गणित, अर्थशास्त्र विषय में बी.एस-सी.प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है।इसके बाद एम. एस-सी. सांख्यिकी देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय ,इंदौर से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। आस्था की सफलता की गाथा यहीं नहीं रुकी। आस्था ने सेट तथा गेट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इसके साथ ही आस्था जैन का डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय,सागर से विगत दो वर्षों से पी.एच-डी. का कार्य भी चल रहा है।इसी दौरान मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक पद के लिये प्रथम प्रयास में प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है।
आस्था ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माताजी, पिताजी, परिवार के बुजर्गो को दिया है।न्यायमूर्ति विमला जैन, श्री सुरेश जैन आईएएस भोपाल,श्री टीके विद्यार्थी डीआईजी, स्वरूप चंद दादा जी, सुशीला दादी जी, अगम जैन एस पी छतरपुर, आयुष जैन एस डी एम बड़ामलहरा ट्रस्टमंत्री राजेश रागी, प्रबन्ध कारिणी के मंत्री देवेंद्र लुहारी सागर, वीरेंद्र सिंघई संयुक्त मंत्री सुकमाल जैन उप मंत्री सहित सभी पदाधिकारी,एसएसकेजे पब्लिक स्कूल तिनसी के सभी पदाधिकारी मड़देवरा,नैनागिरी ग्राम के सभी ग्राम वासियों ने आस्था की इस गौरवपूर्ण सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।