
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 82 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न।
भाजपा नेताओं ने दिया जोड़ों का आशीर्वाद द
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 82 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न।
बड़वाह। बुधवार को आदिवासी उत्थान सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 82 जोड़ों का वैवाहिक आयोजन कृषि उपज मंडी परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह सामूहिक विवाह का वा 11 वर्ष है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे एक चल समारोह के साथ हुई, जिसमें वर-वधू सहित सैकड़ों समाजजन शामिल हुए। चल समारोह का स्वागत सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा किया गया। नागेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर एमजी रोड, जय स्तंभ चौराहा होते हुए महेश्वर रोड स्थित कृषि उपज मंडी तक पहुंची। इस दौरान वधुएं पारंपरिक बग्गियों में सवार थीं, जबकि वर सोफों से सुसज्जित ट्रैक्टर-ट्रालियों में विराजमान थे। यात्रा में डीजे की धुन पर समाजजन उत्साहपूर्वक नाचते-गाते चल रहे थे। चल समारोह 11:00 बजे कृषि उपज मंडी परिसर पहुंचा जहां गायत्री परिवार की वैदिक पद्धति से वर वधू का विवाह संपन्न हुआ।
समारोह में विधायक श्री सचिन बिरला एवं भाजपा नेताओं द्वारा प्रत्येक वधू को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत ₹49,000 की सहायता राशि के चेक वितरित किए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा की सामूहिक विवाह का कार्यक्रम नगर पालिका के सहयोग से हो रहा है लेकिन इसमें आदिवासी उत्थान सेवा समिति एवं अध्यक्ष एवं संरक्षक का सहयोग है।
इस अवसर पर विधायक सचिन बिरला, पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी एवं नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, ने वर वधू को बधाई दी। उस समय विवाह समिति के अध्यक्ष महिम ठाकुर,मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता, अशोक तिवारी, रोमेश विजयवर्गीय, शंटी शर्मा एवं अन्य भाजपा नेता, पार्षदगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की व्यवस्था में प्रशासन की भी सक्रिय भूमिका रही। एडिशनल एसपी शकुंतला रोहल, SDM सत्यनारायण दर्रे, तहसीलदार शिवराम कनासे , बड़वाह एसडीओपी श्रीमती अर्चना रावत, थाना प्रभारी श्री बलराम सिंह राठौड़ सहित पुलिस बल भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा।