
मोर दुआर साय सरकार महाभियान:-जनपद अध्यक्ष,सदस्यों ने घर पहुंचकर किया सर्वे,दिखा उत्साह
संवाददाता/तिलक राम पटेल
हर पात्र हितग्राही का मिलेगा पक्का मकान :-प्रकाश सिन्हा
मोर दुआर साय सरकार महाभियान:-जनपद अध्यक्ष,सदस्यों ने घर पहुंचकर किया सर्वे,दिखा उत्साह
बसना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विशेष पहल पर “मोर दुआर साय सरकार“ अभियान के अंतर्गत सर्वे 15 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है, जोकि 30 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जनपद पंचायत बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वेक्षण कर पात्र हितग्राहियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत बसना के अध्यक्ष श्रीमती डीलेश्वरी निराला, उपाध्यक्ष मोहित पटेल, सभापति प्रकाश सिन्हा, श्रीमती सुशीला मलिक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि खोलबाहरा निराला, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष माधव साव, मंडल अध्यक्ष नरहरि पोर्ते, महामंत्री प्रहलाद साहू एवं नरेंद्र साहू, ग्राम के सरपंच सुरेश कोसरिया, उप सरपंच पंच समेत भाजपा के वरिष्टजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व जनपद पंचायत के सीईओ पीयूष ठाकुर सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
देवरी के मोहन:- पुरंदर साव ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
प्रधानमंत्री आवास सर्वेक्षण कार्यक्रम के दौरान देवरी ग्राम पंचायत के निवासी मोहन साव एवं पुरंदर साव को प्रधानमंत्री आवास के तहत बने मकान की चाबी सौंप कर बधाई प्रेषित की। इस दौरान हितग्राहियों ने यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया।
ग्रामीणों से की भागीदारी की अपील
कार्यक्रम में जनपद पंचायत के सभापति प्रकाश सिन्हा ने ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी पुरी हो रही है। मोर दुआर साय सरकार पखवाड़ा के तहत गांव-गांव में प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र परिवार पक्के मकान से वंचित न रहे। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने जितेंद्र त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री आवास सर्वेक्षण के संबंध में बताते हुए योजना लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। केंद्र और राज्य के जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया