मानव समिति के चुनाव निर्विरोध संपन्न
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / प्रसिद्ध सामाजिक संस्था मानव समिति के त्रिवार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। संदीप चौधरी को तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष एवं मनीष वर्मा को तीसरी बार निर्विरोध सचिव चुना गया। समिति का उपाध्यक्ष अजय जैन,सहसचिव सचिन वर्मा एवं कोषाध्यक्ष सुधीर पंचोलिया को नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि मानव समिति प्रतिवर्ष निःशुल्क दिव्यांग शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन और प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों की सहायता का कार्य जारी रखेगी। समिति द्वारा निःशुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक का संचालन भी किया जाता है। पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन पर समिति के पितृ पुरुष डॉ.जगदीश वर्मा,शिवनारायण परवाल,देवेंद्र जैन काका,हेमेंद्र जैन,विजय अड़वाल,अश्विन जैन,मनीष पांड्या, अनित जटाले,रामकिशन माहेश्वरी और जगजीतसिंह खनूजा ने हर्ष व्यक्त किया है।