
मण्डला अस्पताल के गार्ड को मारा थप्पड़, मच गया हंगामा
ब्यूरो रिपोर्ट मण्डला जितेंद्र कुमार भलावी
मण्डला गार्ड को मारा थप्पड़, मच गया हंगामा
मण्डला। जिला अस्पताल के स्टॉफ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसको लेकर शुक्रवार को दो घंटो अस्पताल में हंगामा चलता रहा है। परिजन व जिला अस्पताल के स्टॉफ के बीच के विवाद को खत्म करने के लिए पुलिस को हस्ताक्षेप करना पड़ा। जानकारी के अनुसार भगत सिंह वार्ड निवासी युवक दुर्गेश सिंगरौरे ने फांसी लगा ली थी। जिसके बाद परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। गार्ड की मदद से स्ट्रेचर में इमरजेंसी कक्ष में लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन बार-बार मृतक को ट्रीटमेंट देने की बात करने लगे। जब गार्ड स्टे्रचर को बाहर ले जाने लगा तो मृतक के भाई मुकेश सिंगरौरे ने गार्ड को थप्पड़ मार दिया।
परिजनो के अनुसार कुछ ही देर में अस्पताल स्टॉफ एकत्रित हुआ मृतक के भाई के साथ मारपीट करने लगे। घटना की सूचना अस्पताल की चौकी को दी गई। जहां पुलिस टीम के साथ कोतवाली थाना प्रभारी भी अस्पताल पहुंचे। आरएमओ डॉ प्रवीण उइके के अनुसार युवक को मृत आवस्था में लगाया गया था। जब गार्ड स्टे्रचर से ला रहे थे तो मृतक के परिजनो ने गार्ड के साथ मारपीट कर दी। गाली गलौच व अभद्रता की गई जिसकी शिकायत पुलिस से की गई जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो।