मध्यप्रदेश की लोकप्रिय “लाड़ली बहना योजना” के अंतर्गत प्रदेश सरकार एक बार फिर बहनों को आर्थिक सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। 16 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला जिले से इस योजना की 23वीं किश्त की राशि ₹1250/- सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। यह कार्यक्रम न केवल आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल बनेगा, बल्कि सामाजिक सम्मान और विश्वास का प्रतीक भी होगा।
क्या है लाड़ली बहना योजना?
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और अविवाहित महिलाओं को हर माह ₹1250/- की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है।
अब तक इस योजना की 22 किश्तें सफलतापूर्वक ट्रांसफर की जा चुकी हैं, और अब 23वीं किश्त का आयोजन मंडला जिले से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में विशेष आयोजन
16 अप्रैल 2025 को मंडला में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं मंच से लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर लाखों बहनों को प्रत्यक्ष और वर्चुअल माध्यम से जोड़ा जाएगा और ₹1250/- की राशि उनके खाते में डालकर योजना की पारदर्शिता और ईमानदारी का प्रमाण प्रस्तुत किया जाएगा।