क्षेत्र विकास की सौगात व जनसमर्थन से जल जागरुकता का महाअभियान बना “जल गंगा संवर्धन अभियान”- शरद जुगलाल कोल
भारत संवाद से दिलीप कुमार मरावी की रिपोर्ट
जिला शहडोल के जयसिंहनगर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत छूदा पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय के बॉउंड्री वाल का भूमि पूजन डीएमएफ मद से 20 लाख की लागत राशि का ब्योहारी विधायक शरद जुगलाल कोल द्वारा भूमि पूजन किया गया। स्थानीय लोगो द्वारा उक्त विकास निर्माण कार्य प्रारम्भ किए जाने से अत्यंत हर्ष व्यक्त किया गया उक्त कार्यक्रम पर मुख्य रूप से ब्योहारी विधायक शरद जुगलाल कोल जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयसिंहनगर अशोक मरावी जनपद सदस्य स्मृतिरानी पटेल, रामप्रसाद पयासी ग्राम पंचायत सरपंच छूदा संजू सिंह कंवर, ग्राम पंचायत टेटका सरपंच विद्याबाई सिंह सचिव राजेंद्र सिंह, टेटका सचिव संजीव तिवारी रोजगार सहायक चंद्रप्रकाश गुप्ता, प्रदीप द्विवेदी,पेसा मोबिलाइजर एवं अन्य प्रबुद्ध जन सामाजिक कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जनभागीदारी के सहयोग से जल संरक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायत टेटका मे ब्योहारी विधायक शरद जुगलाल कोल द्वारा सहभागिता हुई जिसमे नदी पर बोरी बंधान का श्रम दान स्थानीय नागरिकों की मदद से किया गया जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जन भागीदारी से विशेष अभियान जनपद जयसिंहनगर के ग्रामीण क्षेत्रों पर किया जा रहा है। विधायक शरद कोल द्वारा आमजनमानस व राहगीरों के लिए टेटका बस स्टैंड पर निःशुल्क पेयजल आपूर्ति हेतु अनुकरणीय व्यवस्था की गई जिससे राहगीरों को इसका लाभ मिलेगा