टॉप न्यूज़यूपी

करोड़ों रूपए का भुगतान ना मिलने से नाराज आढ़तियों ने मण्डी गेट पर ताला लगाकर दिया धरना

पुलिस के समझाने पर प्रदर्शन हुआ शांत, कार्यवाही की रखी मांग

नितिन दीक्षित, भारत संवाद, इटावा

भरथना: कस्वे में बीते मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे एक सैकड़ा के करीब गल्ला आढती मंडी गेट पर ताला लगाकर तथा गेट के सामने ट्रैक्टर खड़े करके धरने पर बैठ गये. धरने पर बैठे आढतियों के करोड़ों रूपए का भुगतान ना मिलने से परेशान गल्ला व्यापारी नवीन क्रषि उत्पादन मंडी समिति के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. जिससे काफी दूर तक लंबा जाम लग गया. जिसके चलते आवागमन करने वाले तथा मंडी में गेंहूँ की आवक लाने वाले किसानो को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

धरने पर बैठे व्यापारी

धरने पर बैठे आढ़तियों ने संयुक्त रूप से बताया कि बीते वर्ष 2023 में हम सबने मैसर्स चेतनदास सुनील कुमार फार्म को अपनी धान की फसल बैची थी. जिसका भुगतान चार करोड़ पैंसठ लाख अट्ठासी हजार सात सौ पचास रूपए अभी तक नहीं मिला है. उक्त फर्म के मालिक ने हम सब व्यापारियों को आभा में रखा साथ अगले महीने भुगतान करने का हवाला देते हुए आज कल करता रहा. किन्तु आज तक कोई भुगतान नहीं मिला. बीते मंगलवार को वो अपने घर से गायब हो गया है जिस कारण हम सब व्यापारी व किसान विरोध में धरने पर बैठे है.

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, अपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आढ़तियों की समस्याओं को सुनते हुए. उन्हें प्रदर्शन समाप्त करने के लिए कहा किन्तु उक्त फर्म के मालिक को ढूंढने तथा पैसो का भुगतान कराने की मांग पर अड़े व्यापारियों ने प्रदर्शन समाप्त करने से साफ़ इन्कार कर दिया. जिसके बाद भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सूझ बूझ के साथ व्यापारियों को समझाते बुझाते हुए कार्यावाही का भरोसा दिलाया.

समझाने बुझाने के बाद प्रदर्शन हुआ समाप्त

आश्वासन मिलने के बाद धरने पर बैठे व्यापरियों ने प्रदर्शन समाप्त किया और मंडी गेट पर लगाए गये ताले को खोला. जिसके काफी देर बाद यातयात सुचारू रूप से बहाल हुआ. वहीँ भुगतान ना मिलने से नाराज आढ़तियों का कहना था कि करोड़ों रूपए का भुगतान ना मिलने से हम सब परेशान है. साथ ही उक्त फर्म का मालिक भी अब अपने घर से गायब है. जिस कारण रूपए न मिलने का डर सता रहा है. इसीलिए हम सभी लोगों ने संयुक्त रूप से ये प्रदर्शन किया है.

विरोध प्रदर्शन के दौरान सवेंद्र कुमार, सुबेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र सिंह,राकेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, मिथलेश, बबलू, शिवम्, प्रदीप कुमार, कृष्ण मुरारी, सत्यवीर सिंह, जयवीर सिंह यादव, रनवीर सिंह, रामौअतार यादव, राहुल यादव, देवेन्द्र कुमार, महेश चन्द्र, ब्रज किशोर, सुरेश चन्द्र समेत सैकड़ों की संख्या में व्यापरी व किसान मौजूद रहे.

Nitin Dixit Etawah Bureau Chief

नितिन दीक्षित भारत संवाद न्यूज़ के इटावा जिले के ब्यूरो चीफ हैं. नितिन दीक्षित वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!