
खरगोन पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/श्रीमान पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति शकुंतला रुहल (देहात) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बालक बालिकाओं की पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सनावद के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर बालक बालिकाओं की दस्तयाबी के संबंध मे ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर नाबालिक बालिका के गुम होने की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही कर 12 घण्टे के अंदर दस्तयाब कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 22.04.2025 को फरियादी निवासी ग्राम खगवाडा थाना सनावद जिला खरगोन ने रिपोर्ट किया कि मेरी छोटी लडकी जिसकी जन्म दिनांक 10.05.2009 है उम्र 15 साल 11 माह की दिनांक 22.04.25 को सुबह 08.00 बजे खेत पर काम करने के लिये चला गया था, घर पर मेरी पत्नि पारुबाई एवं लडकी करीना घर पर थी तो मुझे मेरे भान्जे सुनील पिता ब्यावनसिंह ने मोबाईल लगाकर फोन पर बताया कि करीना घर पर नही है, तो मैने अपने घर जाकर देखा एवं पत्नि पारुबाई से पूछा कि नाबालिग लड़की कहाँ है तो मेरी पत्नि ने बोला कि घर से कही चली गई है, जिसकी तलाश गाँव एवं आसपास की रिस्तेदारी मे पता करते कोई पता नही चला मेरी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 146/25 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना पर थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम को बालिका की तलाश हेतु लगाया पुलिस टीम ने बालिका की लगातार सर्चिंग करते बालिका सकुशल मिल पाई बालिका को दसत्याब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
*पुलिस टीम:-*
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन सुश्री अर्चना रावत के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में सउनि अजयसिंह तमोलिया, उनि ललिता ठाकुर, आर.317 अरुण मीणा, आर.1012 सुमित भदौरिया, म.आर.897 बंदना भदौरिया व अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।