Uncategorized

जलापूर्ति समस्‍या के निराकरण के लिए विभिन्‍न आयामों में कार्यवाही जारी

सुशील चौहान

सुशील चौहान ब्यूरो चीफ सिवनी /कलेक्‍टर ने बुधवार 16 अप्रैल को जल संसाधन विभाग, नगरपालिका, पीएचई, जल निगम, एमपीईबी सहित अन्‍य संबंधित विभागों की बैठक लेकर सिवनी नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जलापूर्ति समस्‍या के निराकरण पर चर्चा की। बैठक में जल समस्‍या के त्‍वरित निराकरण के लिए विभिन्‍न आयामों में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये गये हैं। बैठक में लिए गये निर्णयानुसार 19 अप्रैल को छिंदवाडा जिले के माचागोरा बांध से भीमगढ़ बांध के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा पानी छोड़ा जायेगा। जिसे डेम तक पहुंचने में लगभग एक सप्‍ताह का समय लगेगा तब-तक जल निगम द्वारा संचालित बंडोल समूह नलजल परियोजना से नगरपालिका की सप्‍लाई को जोड़कर सिवनी नगरीय क्षेत्र में जलापूर्ति की व्‍यवस्‍था की जा रही है। जिससे एक दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में एवं दूसरे दिवस नगरीय क्षेत्र की जलापूर्ति की जायेगी। इसी परिपेक्ष्‍य में जिला मुख्‍यालय के बबरिया तालाब से भी नगरपालिका सिवनी द्वारा पंप के माध्‍यम से पानी लेकर जलापूर्ति की व्‍यवस्‍था की जा रही है।
कलेक्‍टर  ने माचागोरा बांध से भीमगढ़ बांध तक आने वाले नहर से सिंचाई एवं अन्‍य प्रयोजन के लिए पानी लेने को प्रतिबंधित करने के भी आदेश दिये हैं। उन्‍होंने एमपीईबी को तात्‍कालीन समय में कृषि फीडर को बंद करने के लिए निर्देशित किया है ताकि बिना व्‍यवधान के माचागोरा बांध से भीमगढ़ बांध तक पानी पहुंचाया जा सके। अनाधिकृत रूप से पानी लेने वाले व्‍यक्तियों पर दंडात्‍मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।कलेक्टर ने नगरपालिका के अधिकारियों को वॉटर टेंकर द्वारा की जा रही जलापूर्ति की व्‍यवस्थित मॉनिटरिंग करते हुए नगरीय क्षेत्र में सतत रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्‍होंने कंट्रोल रूम का गठन करते हुये वाहनों की व्‍यवस्थित मॉनिटरिंग एवं जलापूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!