*जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का बांसवाड़ा जिले का दो दिवसीय तूफानी दौरा*
*_जनता को देंगे अनेक सौगातें_*
भारत संवाद (मुरलीधर पारीक)नागौर
*_नहरों/विकास कार्यों के शिलान्यास/लोकार्पण, जनसभाओं और विकास कार्यों की समीक्षा से भरपूर रहेगा दौरा_*
राजस्थान सरकार के जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग के माननीय मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत 12 एवं 13 अप्रैल को बांसवाड़ा जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सिंचाई परियोजनाओं के तहत नहरों, टनल, पाइपलाइन, एचडीपीई तथा विश्राम भवन के शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे तथा आमजन को संबोधित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।
*पहला दिन – 12 अप्रैल 2025*
जल संसाधन मंत्री श्री रावत 12 अप्रैल को प्रातः 11:15 बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12:15 बजे कलिंजरा पहुंचेंगे। इसके पश्चात सड़क मार्ग से 1:00 बजे बागीदौरा क्षेत्र के ग्राम बारी पहुंचकर नहर की 46 किलोमीटर दूरी पर टनल निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद दोपहर 2:00 बजे वे सज्जनगढ़ पहुंचेंगे, जहां नहर के 71वें किलोमीटर पर ओपन केनाल सेक्शन का शिलान्यास किया जाएगा। इसी स्थान पर आयोजित जनसभा को भी मंत्री रावत संबोधित करेंगे।
दोपहर 3:15 बजे श्री रावत रोहनिया पहुंचेंगे। यहां बागीदौरा क्षेत्र के अंतर्गत नहर के 102वें किलोमीटर पर डिग्गी निर्माण का शिलान्यास करेंगे और जनसभा में भाग लेंगे। तत्पश्चात 4:00 बजे वे फलवा (आनंदपुरी) पहुंचेंगे, जहां नहर के 95वें किलोमीटर पर पाइपलाइन एवं एचडीपीई कार्य का शिलान्यास होगा और सभा में आमजन से संवाद किया जाएगा।
शाम 4:30 बजे फलवा से प्रस्थान कर मंत्री रावत नाहरपुरा होते हुए 7:30 बजे भवानपुरा पहुंचेंगे। यहां भैरवजी मंदिर परिसर में निर्मित विश्राम भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इसके बाद वे स्थानीय भव्य मेले में भाग लेकर श्रद्धालुओं से रूबरू होंगे। रात्रि 9:30 बजे वहां से प्रस्थान कर 10:30 बजे बांसवाड़ा सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
*दूसरा दिन – 13 अप्रैल 2025*
दूसरे दिन प्रातः 7:30 बजे श्री रावत बांसवाड़ा में विभागीय अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे जल संसाधन विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 8:30 बजे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजन करेंगे।
यात्रा का अंतिम पड़ाव नाहरपुरा रहेगा, जहां से वे प्रातः 10:30 बजे हेलिकॉप्टर द्वारा जयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह दौरा जिले के विकास को नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा। जल संसाधन मंत्री का यह तूफानी कार्यक्रम क्षेत्रीय सिंचाई परियोजनाओं को गति देगा और जनता से सीधे संवाद स्थापित कर शासन की मंशा को जन-जन तक पहुंचाएगा।
भारत संवाद/Murlidhar pareek