जिला पंचायत सीईओ ने नौगांव अंतर्गत बेदार, गौरारी, लुगासी एवं झींझन ग्रामों में जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का किया निरीक्षण
खेत तालाब के निर्माण, घरेलू नल कनेक्शन, गौशाला के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
बुधवार को छतरपुर जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने जनपद पंचायत नौगांव की ग्राम पंचायत बेदार, गौरारी, लुगासी एवं झींझन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत बेदार के निरीक्षण के दौरान पंचायतराज संचालनालय भोपाल से स्वीकृत पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। पंचायत भवन का कार्य लेंटर लेवल तक पूर्ण होना पाया गया। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती परिहार ने पंचायत भवन के कार्य को गुणवत्तापूर्ण शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए एवं आवास प्लस के सर्वे के संबंध में भी आवश्यक जानकारी ग्रामवासियों से ली ।
सीईओ ने ग्राम पंचायत गौरारी में सार्वजनिक खेत तालाब, सार्वजनिक कूप एवं गौशाला का भी निरीक्षण किया। सार्वजनिक खेत तालाब अपूर्ण पाया जिसे आगामी 10 दिवस में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही गौशाला संचालित पाई जिसमें गौवंश के लिए भूसा एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।
सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत लुगासी की गौशाला का भी निरीक्षण किया गया। गौशाला में गौवंश के लिए पानी के लिए बोर कराये जाने पर पानी नहीं निकलने के कारण गौवंश के लिए पानी की अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के साथ गौशाला के नजदीक शासकीय भूमि में सार्वजनिक खेत तालाब निर्माण का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।
सीईओ श्रीमती परिहार ने ग्राम पंचायत झींझन में जल जीवन मिशन के द्वारा हर घर जल योजना के अंतर्गत घरो में दिए गए कनेक्शन के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की। एवं ग्राम पंचायत में पानी सप्लाई के लिए डाली जा रही पाईप लाईन के कारण तोड़ी गई सीसी रोड के सुधार कार्य का अवलोकन किया एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए जल जीवन मिशन की टीम को निर्देशित किया गया।
भ्रमण के दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत प्रारंभ कराये गये कार्यों की प्रगति खराब पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं जनपद से उपस्थित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को सभी कार्य प्रारंभ कराकर 3 दिवस में पालन प्रतिवेदन प्रेषित किए जाने के लिए निर्देशित किया।
नौगांव के पीपरी मोहल्ला में कुपोषित बालिका कु. भाग्य परमार के घर जाकर बालिका के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की एवं महिला बाल विकास विभाग से उपस्थित परियोजना अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान परियोजना अधिकारी मनरेगा, जलजीवन मिशन के प्रबंधक, सहायक यंत्री एवं उपंयत्री मनरेगा, सीईओ नौगांव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।