यूपी

इटावा में बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं चलेंगे स्विमिंग पूल

नितिन दीक्षित, भारत संवाद, इटावा

इटावा: जनपद के बकेवर थाना क्षेत्रान्तर्गत गावं जगमोहन पुर में बीते शनिवार को स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया था. घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार भरथना राजुकुमार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर पूल का निरीक्षण किया गया था. भविष्य में किसी भी पूल पर ऐसी कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके इसको ध्यान में रखते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा मीटिंग में सख्त निर्देश दिए गये.

बीते रविवार को जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसडीएम सदर विक्रम राघव एवं जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित हो रहे स्विमिंग पूल संचालकों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी. तथा सभी को निर्धारित मानक पूरे करने के संबंध मे दिशा निर्देश दिये गये साथ ही जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सभी संचालको को जनपद में मानक पूरा कर रजिस्ट्रेशन कराए बगैर कोई भी स्विमिंग पूल नही चलाने हेतु आदेशित किया गया।

साथ ही अधिकारियों द्वारा पूल संचालकों को सख्त हिदायत दी गयी कि जिले में यदि कोई पूल बिना मानक पूरे किये या बिना रजिस्ट्रेशन के चलते हुए पाया गया तो पूल संचालकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाइ जाएगी.

Nitin Dixit Etawah Bureau Chief

नितिन दीक्षित भारत संवाद न्यूज़ के इटावा जिले के ब्यूरो चीफ हैं. नितिन दीक्षित वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!