गुना कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित
लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे, संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जिया फातिमा एवं सुश्री मंजुषा खत्री सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के आरंभ में कलेक्टर द्वारा आधार अपडेट से संबंधित सूची बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को दी। इन सूचियों को विद्यालयों, अस्पतालों, पंचायत भवनों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे नागरिकों को आधार अपडेट से संबंधित जानकारी सहजता से उपलब्ध हो सके।
जल समस्या के समाधान हेतु निर्देश
कलेक्टर ने पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि जिले में जहां-जहां नलकूप खराब हैं, उनकी मरम्मत प्राथमिकता से की जाए। क्षेत्र में मानव एवं पशुओं के लिए सार्वजनिक प्याऊ उनकी स्थिति आदि की समीक्षा की गई।
वॉटर हार्वेस्टिंग में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान
कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग में उर्त्कष्ट कार्य के लिए अनुसुचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग को ‘नीर निकेतन’ प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बच्चों की प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
बैठक में कलेक्टर द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत गायक, नर्तक, चित्रकार आदि बच्चों को पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक मंच प्रदान किया जाएगा। इस कार्य में शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे। कलेक्टर श्री कन्याल ने इस संबंध में आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिये।
नरवाई में आग लगाये जाने की घटनाओं के संबंध में कलेक्टर श्री कन्याल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नरवाई जलाने पर यदि कोई किसान नरवाई जलाते हुए पाया जाता है, तो उस पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाए और संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अभी तक की गई जुमाने की कार्यवाही के संबंध में वसूली के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नरवाई नही जलाने के संबंध में पर्याप्त प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें।
बैठक में ई-ऑफिस के संबंध में कलेक्टर श्री कन्याल ने निर्देशित किया कि सभी विभाग प्रमुख अपनी फाईलें ई-ऑफिस के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। इस कार्य में अपने अधीनस्थ अमले को दक्ष बनाएं। 30 अप्रैल 2025 के बाद कोई भी फाइल ऑफलाइन नही ली जायेगी। अभी तक 14 विभागों द्वारा ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करना आरंभ कर दिया गया है। आज आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा समय सीमा से संबंधित पत्रों की बिंदुवार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।