
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय
सुशील चौहान
सुशील चौहान ब्यूरो चीफ सिवनी / संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले एवं विकासखंड स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये की कार्ययोजना को लेकर कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार 15 अप्रैल को कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में विकासखंड एवं जिले स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।बैठक में लिये गये निर्णयानुसार ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 05 मई 2025 से 06 जून 2025 तक प्रातः 06 बजे से 08:30 बजे तक तथा सायं 05:00 बजे से 07:00 बजे तक निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जावेगा। जिला मुख्यालय में सभी प्रशिक्षणार्थियों को 03 मई 2025 तक पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा। पंजीयन शुल्क राशि रु. 50.00 (पचास रुपया मात्र) जिला मुख्यालय हेतु निर्धारित की गयी है, किंतु विकासखंडों में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जावेगा। इस वर्ष जिला मुख्यालय में फुटबॉल स्टेडियम सिवनी- फुटबॉल, एथलेटिक, बैडमिंटन (केवल प्रातः के समय 06:00 बजे 09:30 बजे तक), बड़ी पुलिस लाईन मैदान सिवनी- वालीबॉल, कराते, बास्केटबॉल के मैदान को परिवर्तित कर आफिसर्स क्लब सिवनी किया गया है। श्री महावीर व्यायाम शाला सिवनी – बाक्सिंग, वुशू, जिम्नास्टिक, शास.उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी – शतरंज, मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम सिवनी- हॉकी, एम.एल.बी. सिवनी में – कबड्डी तथा शास.तिलक स्कूल में योग में प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया है। योग हेतु कोई आयु बंधन नहीं रहेगा किंतु शेष सभी खेल हेतु आयु सीमा 05 वर्ष से 18 वर्ष तक निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार विकासखंडों में क्रमशः कुरई- कबड्डी, नेटबॉल, केवलारी- खो-खो, कबड्डी, धनौरा- कराते, वालीबॉल, घंसौर-कराते, कबड्डी, लखनादौन- फुटबॉल, वालीबॉल, बरघाट- टेबल टेनिस, मलखंब (शास.उ.मा.वि.बोरीकलां) ढवं छपारा में फटबॉल व कराते में निःशुलक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना है। बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार इस वर्ष जिन प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति 22 दिवस से अधिक होगी उन सभी प्रशिक्षणार्थियों को ही टी-शर्ट(प्रस्तावित) एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किये जावेंगे।उपरोक्तानुसार आयोजित बैठक में सभी संबंधित जिला अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य, खेल संघ के पदाधिकारी/वरिष्ठ खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। सभी पालक/अभिभावकों से श्रीमती मनु धुर्वे जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सिवनी के द्वारा अपील की गयी है कि वे बच्चों के ग्रीष्म अवकाश के सदउपयोग एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये उन्हें उपरोक्तानुसार आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भेजें एवं 03 मई तक अनिवार्य रुप से बच्चों को पंजीयन करावें। पंजीयन हेतु पंजीयन फार्म कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सिवनी, संबंधित खेल के खेल प्रशिक्षक एवं विकासखंडों में संबंधित ग्रामीण युवा समन्वयक से प्राप्त किये जा सकते है।