- शाजापुर। अपने खेत पर मोटर लगाते समय एक ग्रामीण को
सियाल ने अचानक हमला कर घायल कर दिया था। जिसे वन विभाग ने 1 हजार रू. की त्वरित सहायता प्रदान की।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुड़ाना निवासी माधवलाल पिता भागीरथ (75) रोज की तरह अपने खेत पर काम कर रहे थे। कुछ देर बाद वे मोटर चालू करने के लिए गए। तभी वहां कहीं से एक सियाल आ गया, जिसने उन पर हमला बोल दिया। सियाल के हमले में माधवलाल को हाथ ओैर घुटने में चोंट आई। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सूचना मिलने पर पहुंचे वन विभाग के डिप्टी रेंजर ललित उपाध्याय, बीट गार्ड धीरज माली, रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल, कमलेश सोनी, सचिन पाटीदार ने घायल को 1 हजार रू. की त्वरित सहायता प्रदान की। अधिकारियों ने बताया कि यह त्वरित सहायता है। इसके बाद उन्हें शासन की योजनानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।