E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedटॉप न्यूज़देशराजस्थानलोकल न्यूज़

ग्राम खैरवा में बालाजी मंदिर मूर्ति स्थापना 12 अप्रेल को

बालाजी महाराज के मन्दिर का पाॅडिया परिवार ( खेरवा) के द्वारा भव्य जीणोद्धार करवाया गया

भारत संवाद/Murlidhar pareek

नागौर/डेगाना/खेरवा

नागौर के डेगाना होगा बालाजी मूर्ति की स्थापनापारीक ब्राह्मण महासभा तहसील अध्यक्ष घनश्याम पांडिया ने बताया है कि ग्राम खैरवा में बालाजी महाराज के मन्दिर का पाॅडिया परिवार

( खेरवा) के द्वारा भव्य जीणोद्धार करवाया गया  ।

संत श्री हेतमराम जी महाराज व श्री नेमिराम जी के कर कमलों द्वारा मूर्ति स्थापना का आयोजन रखा गया है इस समारोह में विशिष्टअतिथि डेगाना विधायक अजय सिंह  किलक रहेंगे ।

इस भव्य आयोजन के उपलक्ष्य में दिनांक 11 अप्रैल 2025 को रात्रि में भंजन मंडली द्वारा जागरण व 12 अप्रैल को सुबह सुन्दरकाण्ड, हवन, ध्वज व कलश स्थापना एव महा प्रसादी का आयोजन रहेगा।

इस धार्मिक भव्य आयोजन के लिए प्रदीप पाॅडिया ( आयकर अधिकारी, नागोर) ने कहा इस प्रकार आयोजन से भक्ति व आपसी भाईचारे की नीवं मजबूत होती।

इस धार्मिक आयोजन को लेकर खेरवा सहित आस पास के गाॅवो में खुशी का माहौल है। व सभी ग्राम वासी बढ चढ कर भाग ले रहे है ।

इस अवसर पर मदनमोहन, रामप्रसाद, पूरणमल, घनश्याम,परमानन्द, ईन्दर नारायण, ओमप्रकाश ,आयकर अधिकारी प्रदीप पांडिया, पुरुषोतम, राजेन्द्र, कैलाश, ऊंमाशंकर, सुरेश, जगदीश, , विनोद (पप्पू), महावीर, अशोक, रामविलास, दिनेश,पंकज,राकेश,अनिल, सुनिल, रिषी कुमार, मुलशंकर, पुखराज, निखिल, दुष्यंत, आनन्द व समस्त पाण्डिया परिवार एव सभी खैरवा ग्रामवासी

Bharat Sanwad/Murlidhar pareek/ Nagaur

मुरलीधर पारीक नागौर

मुरलीधर पारीक भारत संवाद नागौर से हैं,मुरलीधर पारीक वर्तमान में भारत संवाद,TV वेब,सहित भारत संवाद न्यूज समूह के सभी प्लेटफार्म के लिए योगदान दे रहे हे..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!