ग्राम खैरवा में बालाजी मंदिर मूर्ति स्थापना 12 अप्रेल को
बालाजी महाराज के मन्दिर का पाॅडिया परिवार ( खेरवा) के द्वारा भव्य जीणोद्धार करवाया गया
भारत संवाद/Murlidhar pareek
नागौर/डेगाना/खेरवा
नागौर के डेगाना होगा बालाजी मूर्ति की स्थापनापारीक ब्राह्मण महासभा तहसील अध्यक्ष घनश्याम पांडिया ने बताया है कि ग्राम खैरवा में बालाजी महाराज के मन्दिर का पाॅडिया परिवार
( खेरवा) के द्वारा भव्य जीणोद्धार करवाया गया ।
संत श्री हेतमराम जी महाराज व श्री नेमिराम जी के कर कमलों द्वारा मूर्ति स्थापना का आयोजन रखा गया है इस समारोह में विशिष्टअतिथि डेगाना विधायक अजय सिंह किलक रहेंगे ।
इस भव्य आयोजन के उपलक्ष्य में दिनांक 11 अप्रैल 2025 को रात्रि में भंजन मंडली द्वारा जागरण व 12 अप्रैल को सुबह सुन्दरकाण्ड, हवन, ध्वज व कलश स्थापना एव महा प्रसादी का आयोजन रहेगा।
इस धार्मिक भव्य आयोजन के लिए प्रदीप पाॅडिया ( आयकर अधिकारी, नागोर) ने कहा इस प्रकार आयोजन से भक्ति व आपसी भाईचारे की नीवं मजबूत होती।
इस धार्मिक आयोजन को लेकर खेरवा सहित आस पास के गाॅवो में खुशी का माहौल है। व सभी ग्राम वासी बढ चढ कर भाग ले रहे है ।
इस अवसर पर मदनमोहन, रामप्रसाद, पूरणमल, घनश्याम,परमानन्द, ईन्दर नारायण, ओमप्रकाश ,आयकर अधिकारी प्रदीप पांडिया, पुरुषोतम, राजेन्द्र, कैलाश, ऊंमाशंकर, सुरेश, जगदीश, , विनोद (पप्पू), महावीर, अशोक, रामविलास, दिनेश,पंकज,राकेश,अनिल, सुनिल, रिषी कुमार, मुलशंकर, पुखराज, निखिल, दुष्यंत, आनन्द व समस्त पाण्डिया परिवार एव सभी खैरवा ग्रामवासी
Bharat Sanwad/Murlidhar pareek/ Nagaur