
गणगौर पर्व पर श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
बड़वाह/गुरुवार को गणगौर पर्व के अंतिम दिन गणगौर घाट श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से सराबोर हो गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता गौरी को विदाई देने पहुंचे और इस पावन अवसर के साक्षी बने।
विभिन्न बाड़ियों से श्रद्धालु ढोल-ढमाकों और भव्य रथ यात्रा के साथ घाट पर पहुंचे। घाट पर माता की विशेष पूजा-अर्चना की गई, झालरिया गीतों की मधुर धुनों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। महिलाओं ने सिर पर रथ रखकर माता के भजनों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही धानी का प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया।
नगर पालिका द्वारा माता के जवारों के नर्मदा नदी में विसर्जन के लिए ट्रैक्टर-ट्राली की व्यवस्था की गई थी। वहीं, इस अवसर पर आयोजित मेले में सांसद पुत्र जय ज्ञानेश्वर पाटिल, नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, नगर मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता, विजय सोनी, अनिल राय समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मंच से अतिथियों ने श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी बलराम राठौड़ ने पुलिस बल के साथ व्यवस्था को संभालते हुए मेले को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया।रात्रि में आकर्षक विद्युत सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने मेले का भरपूर आनंद लिया। माता के जयकारों और भक्तिमय नृत्य से संपूर्ण वातावरण देवीमय हो गया।