
गणगौर माई के ज्वारे विसर्जन पर महामाई को हजारों भक्तों ने दी भावभीनी विदाई
अखिल निमाडं लोक परिषद ने किया सर्वश्रेष्ठ रथों का सम्मान
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/निमाड़ का ऐतिहासिक पर्व गणगौर के अंतिम दिवस पर नगर और आसपास के क्षेत्र से आए हजारों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय के द्वारा महामाई के विसर्जन अवसर पर जयकारों के साथ भावभीनी विदाई दी गई
जैसे ही रणुबाई धनियर राजा के साथ गणगौर पहुंची महामाई के जयघोष से समूचा गणगौर घाट गूँज उठा महिला पुरुष दोनों ने महामाई की पूजा अर्चना कर अपनी और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की ।
आज भी महामाई के स्वागत सत्कार में कोई कमी नजर नहीं आई जगह-जगह स्वागत मंच लगाकर जन समुदाय और सामाजिक संस्थाओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर माई का स्वागत किया गया
अखिल निमाडं लोक परिषद सनावद के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दो सर्वश्रेष्ठ रथों को सम्मानित किया गया नगर पालिका द्वारा माई के ज्वारे विसर्जन के लिये गाड़ियों की व्यवस्था की गई थी
महावीर ग्रुप एवं अन्य व्यापारी बंधुओं ने गणगोर घाट पर साबु दाने की खिचड़ी, खीर और शीतल पेय वितरण किया गया ।नगर पालिका परिषद ने भव्य आतिशबाजी के साथ किया महामाई का स्वागत सत्कार ।
प्रशासनिक अधिकारियों ने आज भी कार्यक्रम के अंत तक अपनी अपनी मौजूदगी मे कार्यक्रम की व्यवस्था को संभाल रखी थी