- सुशील चौहान ब्यूरो चीफ
सिवनी / प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवनी द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छिडीया पलारी चुना भट्टी सिवनी में गुरुवार 24 अप्रैल प्रातः 10:30 बजे से एक दिवसीय आईटीआई कैंपस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सुजूकी मोटर्स द्वारा छात्र-छात्राओं की भर्ती की जायेगी।प्राचार्य द्वारा बताया कि ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो 10वीं पास (नियमित), आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) ट्रेड फिटर, डीजल मैकेनिक, एमएमवी(मैकेनिक मोटर व्हीकल), टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन, वायरमैन, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, पीपीओ, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, टूल एंड डाई, मेकर, शीट मेटल एवं 10 वीं में न्यूनतम 40% और आईटीआई में 50% अंकों से उत्तीर्ण तथा जिनकी न्यूनतम आयु 18 से अधिकतम 26 वर्ष हो वे कैंपस ड्राईव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी आयोजन के दिन अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों आधार कार्ड ,4 पासपोर्ट साईज फोटो ,आई टी आई पास प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा, CV, Resume सहित समस्त प्रमाण पत्रों की 2 प्रति फोटोकॉपी लेकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिवनी में गुरुवार 24 अप्रैल 2025 प्रातः 10:30 बजे से लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगीI साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करेंI कैंपस ड्राईव में प्रतिभागिता हेतु आपको कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 24,550/- रूपये दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9997844111, 7990875595, 7017180883 पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button
error: Content is protected !!