ईकेवायसी कार्य में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं पाये जाने पर उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को कारण बताओ सूचना पत्र दिये
29 अप्रैल 25
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत
शाजापुर, 29 अप्रैल 2025/ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत सम्मिलित जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के पात्र परिवारों के 30 अप्रैल 2025 तक शतप्रतिशत हितग्राहियों के ई-केवायसी पूर्ण कराये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि गत दिवस शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं की ई-केवायसी की समीक्षा बैठक में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं द्वारा अपेक्षाकृत प्रगति नहीं पाये जाने पर अनुविभाग शाजापुर में कुल 10 शासकीय उचित मूल्य दुकाने एवं शुजालपुर में कुल 9 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाजापुर एवं शुजालपुर के माध्यम से कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया है। इसके साथ ही शाजापुर एवं मो. बडोदिया विकासखण्ड में कुल 13 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं। शाजापुर अनुविभाग की शासकीय उचित मूल्य दुकाने में किलोदा, मण्डोदा, बोलाई, नागझारी, हरियाणी, धन्देडा, मो. बडोदिया-2, पिपलोदा ईमाईल, फावका, बुडलाय एवं अनुविभाग शुजालपुर में कनाडिया, खेडी, पोलायखुर्द, निवालिया, खेडाबोल्दा, डुंगलाय, पवाडिया, मायापुर, हत्यापुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं।